छत्तीसगढ़ का प्रथम पक्षी महोत्सव, जिला- बेमेतरा
प्रारंभ : 31/01/2021 समाप्ति : 02/02/2021
स्थान : ग्राम- गिधवा एवं परसदा, तहसील- नवागढ़, जिला - बेमेतरा
छत्तीसगढ़ का प्रथम पक्षी महोत्सव, जिला- बेमेतरा: देश-दुनिया के अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को पनाह देने वाले गिधवा और परसदा गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीन दिनों तक चलेगा। वन विभाग दुर्ग डिविजन और बेमेतरा जिले में आने वाले इन गांव में यह आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां वन विभाग द्वारा की जा रही है। जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गिधवा में 150 प्रकार के पक्षियों का अनूठा संसार है। इको टूरिज्म के विकास और स्थानीय रोजगार की दृष्टि से गिधवा-परसदा में आयोजन किया जा रहा है।
यूरोप, मंगोलिया, बर्मा और बांग्लादेश से हर वर्ष अक्टूबर में पहुंच रहे प्रवासी पक्षी
100 एकड़ में फैले पुराने तालाब के अलावा परसदा में भी 125 एकड़ के जलभराव वाला जलाशय है। यह क्षेत्र प्रवासी पक्षियों का अघोषित अभयारण्य माना जाता है। सर्दियों की दस्तक के साथ अक्टूबर से मार्च के बीच यहां यूरोप, मंगोलिया, बर्मा और बांग्लादेश से पहुंचते हैं। जलाशय की मछलियां, गांव की नम भूमि और जैव विविधता इन्हें आकर्षित करती है।
कार्यक्रम की रूपरेखा देखें (966 KB)
देखें (966 KB)