सड़क मार्ग द्वारा:
बेमेतरा शहर अच्छी तरह से सड़क मार्ग से रायपुर, जबलपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कवर्धा से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 बेमेतरा शहर के मध्य से होकर गुजरता है जो राज्य की राजधानी रायपुर को जबलपुर से जोड़ता है। राज्य राजमार्ग एसएच-7 बेमेतरा को दुर्ग तथा मुंगेली से जोड़ता है। बेमेतरा में स्थानीय परिवहन हाथ रिक्शा और ऑटो रिक्शा है। लोग अपनी खुद की सुविधा जैसे मोटरसाइकिल, कार और साइकिल से सफर करते हैं।
रेल द्वारा:
जिले में कोई रेलवे लाइन नहीं है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन तिल्दा (35 किमी) है और प्रमुख स्टेशन रायपुर (66 किमी) है।
हवाई जहाज द्वारा:
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर (85 किलोमीटर) में है जो दिल्ली, मुंबई, नागपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, रांची और विशाखापत्तनम से जुड़ा हुआ है।