जन्म/जाति/शादी/निवास /मृतु आदि प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ और हमारे जिले बेमेतरा में जाति, आय, निवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल (https://edistrict.cgstate.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किए जाते हैं। नागरिकों नागरिकों को जिला बेमेटारा में स्थित किसी भी सीएससी सेंटर, कलक्ट्रेट तथा तहसीलों में स्थित लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन इन प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना होगा। स्वीकृति प्राधिकरण पोर्टल पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करता है।
पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in/
लोक सेवा केंद्र
स्थान : लोक सेवा केंद्र, चिप्स, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर | शहर : बेमेतरा | पिन कोड : 491335
ईमेल : edm-bemetara[dot]cg[at]gov[dot]in