जिले के बारे में
बेमेतरा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का एक नवीन गठित जिला है जिसका गठन 1 जनवरी 2012 को दुर्ग जिले के विभाजन के पश्चात हुआ है। यह दुर्ग जिले के उत्तरी किनारे पर स्थित है। जिले के कुल क्षेत्रफल 2854.81 वर्ग कि.मी. और जिले की कुल जनसंख्या लगभग 795759 है। जिले की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की 7 जिलों यानी दुर्ग, रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कवर्धा एवं राजनांदगावं से घिरी हुई है।
नया क्या है
- स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा (छ.ग.) अंतर्गत विभिन्न संविदा रिक्त पदों की भर्ती किये जाने हेतु दावा आपत्ति पश्चात अंतिम प्रवीण्य सूची तथा कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन।
- राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयक की भर्ती हेतु आयोजित लिखित/कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत मेरिट सूची, चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन |
- स्थानीय बाजार से लेखन सामग्री क्रय वर्ष 2020-21 हेतु दर सूची|
- संशोधित जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट – बेमेतरा
- “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार ” राज्य-गीत का मानकीकरण स्वरुप का वंदन/गायन सम्बन्ध में |
- विभागवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की समय सारणी वर्ष 2020

सार्वजनिक उपयोगिताएँ
सेवाएं खोजें
आयोजन
कोई घटना नहीं है
फोटो गैलरी
- प्रदर्शित करने के लिए कोई पोस्ट नहीं