जिले के बारे में
बेमेतरा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का एक नवीन गठित जिला है जिसका गठन 1 जनवरी 2012 को दुर्ग जिले के विभाजन के पश्चात हुआ है। यह दुर्ग जिले के उत्तरी किनारे पर स्थित है। जिले के कुल क्षेत्रफल 2854.81 वर्ग कि.मी. और जिले की कुल जनसंख्या लगभग 795759 है। जिले की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की 7 जिलों यानी दुर्ग, रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कवर्धा एवं राजनांदगावं से घिरी हुई है।
नया क्या है
- गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन पट्टा (डंगनिया (ख) तथा बहेरघट) के आबंटन की नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु निविदा का आमंत्रण बाबत सूचना |
- शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परपोड़ी में व्यवसाय मेकेनिक डीजल एवं वेल्डर हेतु मेहमान प्रवक्ताओं का आवेदन आमंत्रण हेतु विज्ञापन बाबत सूचना |
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना सत्र 2025 26 हेतु आवेदन करने बाबत |
- स्थानीय बाजार से लेखन सामग्री क्रय वर्ष 2020-21 हेतु दर सूची|
- संशोधित जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट – बेमेतरा
- “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार ” राज्य-गीत का मानकीकरण स्वरुप का वंदन/गायन सम्बन्ध में |

सार्वजनिक उपयोगिताएँ
सेवाएं खोजें
आयोजन
कोई घटना नहीं है