जिले के बारे में
बेमेतरा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का एक नवीन गठित जिला है जिसका गठन 1 जनवरी 2012 को दुर्ग जिले के विभाजन के पश्चात हुआ है। यह दुर्ग जिले के उत्तरी किनारे पर स्थित है। जिले के कुल क्षेत्रफल 2854.81 वर्ग कि.मी. और जिले की कुल जनसंख्या लगभग 795759 है। जिले की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की 7 जिलों यानी दुर्ग, रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कवर्धा एवं राजनांदगावं से घिरी हुई है।
नया क्या है
- जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी, बेमेतरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक का चयन “वाक इन इन्टरव्यू” हेतु विज्ञापन।
- निविदा निरस्तीकरण सूचना- कार्यालय के आदेश कमांक 293/डीएमएक/2025 बेमेतरा दिनांक 24.04.2025 द्वारा जिला खनिज सस्थान व्यास बेमेतरा से संपादित कायों के लेखा परीक्षण हेतु निविदा अपरिहार्य कारण से निरस्त किया जाता है।
- स्थानीय बाजार से लेखन सामग्री क्रय वर्ष 2020-21 हेतु दर सूची|
- संशोधित जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट – बेमेतरा
- “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार ” राज्य-गीत का मानकीकरण स्वरुप का वंदन/गायन सम्बन्ध में |
- विभागवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की समय सारणी वर्ष 2020

सार्वजनिक उपयोगिताएँ
सेवाएं खोजें
आयोजन
कोई घटना नहीं है