जिले के बारे में
बेमेतरा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का एक नवीन गठित जिला है जिसका गठन 1 जनवरी 2012 को दुर्ग जिले के विभाजन के पश्चात हुआ है। यह दुर्ग जिले के उत्तरी किनारे पर स्थित है। जिले के कुल क्षेत्रफल 2854.81 वर्ग कि.मी. और जिले की कुल जनसंख्या लगभग 795759 है। जिले की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की 7 जिलों यानी दुर्ग, रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कवर्धा एवं राजनांदगावं से घिरी हुई है।
नया क्या है
- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ के लिए शिक्षकों की संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार तिथि में संशोधन बाबत सूचना |
- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ के लिए शिक्षकों की संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार बाबत सूचना |
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) सीधी भर्ती अंतर्गत दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश बाबत |
- कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग -मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्पलाईन के रिक्त संविदा पदों पर दावा-आपत्ति का प्रकाशन।
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) सीधी भर्ती अंतर्गत दिव्यांग श्रेणी में चयन सह प्रतीक्षा सूची |
- जिले में आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त करने वाले विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों एवं कर्मचारियों हेतु निर्धारित दैनिक एवं मासिक वेतन दरों के संबंध में।
सार्वजनिक उपयोगिताएँ
सेवाएं खोजें
आयोजन
कोई घटना नहीं है
फोटो गैलरी
- प्रदर्शित करने के लिए कोई पोस्ट नहीं